Next Story
Newszop

रक्षाबंधन पर बिहार सरकार की सौगात! महिलाओं-छात्राओं के लिए 9-10 अगस्त को सभी बसों में यात्रा मुफ्त

Send Push
पटना: रक्षाबंधन के मौके पर बिहार सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दिन अगर बहनें अपने भाई को राखी बांधने की सोच रही हैं तो उनके लिए गुड न्यूज है। बहनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, बिहार के परिवहन विभाग ने इस समस्‍या का समाधान कर दिया है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर माताओं और बहनों को सौगात दी है। ये सौगात उन माताओं और बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो अपने भाई की कलाई पर रखी बांधने के लिए बिहार भर में कहीं भी जाना चाहती हैं। ऐसी माता और बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जाने के लिए बस वालों को पैसे नहीं देने होंगे।





रक्षाबंधन पर महिलाओं को 'सरकारी तोहफा'रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है। इस अवसर पर बिहार सरकार माताओं और बहनों को सौगात दी है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की सभी बसों में महिलाएं और छात्राएं मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं। पिंक, साधारण और डिलक्स बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) सुबह से 10 अगस्त (रविवार) देर रात तक लागू रहेगी। सफर के दौरान किसी भी तरह का किराया देने की आवश्यकता नहीं होगी।





बिहार में महिलाओं के लिए 2 दिनों तक बस फ्रीजो बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूसरे जिले जाना चाहती हैं, उनके लिए भी व्‍यवस्‍था है। बीएसआरटीसी की बसें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया समेत 6 क्षेत्रीय कार्यालयों और 18 डिपो से चलेंगी। विभिन्न रूटों पर चलने वाली बिहार राज्‍य पथ परिवहन निगम की सभी बसों को मुफ्त कर दिया गया है। ये सेवा दो दिनों के लिए लागू रहेगी। ये सेवा सभी महिलाओं के लिए है। चाहे छात्रा हो, कामकाजी हो या गृहिणी। बसों में सभी आयु वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।

image



राज्य के बड़े शहरों में मिलेगी फ्री वाली सुविधाबिहार सरकार की ओर से ये बसें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों से चलती हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा महिलाओं/छात्राओं को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की परिचालित सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा की दी जा रही है। यात्रा का फायदा उठाने के लिए कोई विशेष पंजीकरण आवश्यक नहीं है। बस महिला यात्री को बस में चढ़ना है और वह अपने गंतव्य तक बिना किराया चुकाए पहुंच सकेगी।

Loving Newspoint? Download the app now