Next Story
Newszop

विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की 'घटिया बात', कांग्रेस पार्षद की मंत्री का मुंह काला करने वाले को 51000 की घोषणा

Send Push
इंदौरः मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई 'घटिया बात' से पूरे देश में आक्रोश है। इसके विरोध में कांग्रेस ने इंदौर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रीगल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह का पुतला फूंका। पुलिस से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों ने पहले ही पुतले में आग लगा दी, जिससे सुरक्षाकर्मी केवल मूकदर्शक बनकर रह गए।कांग्रेस का कहना है कि मंत्री विजय शाह का यह बयान न सिर्फ सेना की अधिकारी का अपमान है, बल्कि देश की बेटियों और महिलाओं का भी अपमान है। पार्टी नेताओं ने मांग की कि विजय शाह को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान कांग्रेस पार्षद ने बड़ी घोषणा की है। मुंह काला करने वाले को इनामकांग्रेस से जुड़ी महिला पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री के बयान की आलोचना की है। साथ ही घोषणा की है कि यदि कोई व्यक्ति विजय शाह का मुंह काला करता है, तो उसे वह 51,000 की नकद राशि इनाम में देंगी। उन्होंने कहा कि मंत्री का यह बयान हर भारतीय महिला और सैन्य अधिकारी के सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को उनसे तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए। कुरैशी के पोस्टर का किया दुग्ध अभिषेककांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने गांधी प्रतिमा पर कर्नल सोफिया कुरैशी और सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया। साथ ही और मंत्री कुवर विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। दुग्ध अभिषेक करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि मंत्री के बयान से जो बेइज्जती हुई है इसी को अभिषेक से दू किया है। यह है विवादास्पद बयान, जिसे लेकर मचा है बवाल'हर झोपड़ी और हर खोपड़ी में हलमा होना चाहिए, हलमा मतलब दूसरों के लिए जीना, समाज के लिए जीना। जैसे हमारे मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं, समाज के लिए जान लगा रहे हैं। जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पीटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। आतंकवादियों ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने हमारे जहाज से उनके घर भेजा।
Loving Newspoint? Download the app now