सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर में आईआईटी पीएचडी छात्रा ने कानपुर में तैनात एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शासन के निर्देश के बाद एसीपी मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया था। एसीपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली आईआईटी छात्रा पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा किया गया है। यह मुकदमा एसीपी की पत्नी सुहैल सैफ ने दर्ज कराया है। छात्रा पर आरोप है कि एसीपी के घर में घुसकर सभी को बंधक बनाकर धमकी दी। पीड़ित छात्रा ने आरोपों से इन्कार किया है। इसके साथ ही छात्रा ने मोहसिन खान और उनकी मां पर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने और निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाकर कल्यानपुर थाने में तहरीर दी है। आईआईटी कानपुर की छात्रा ने तत्कालीन एसीपी मोहसिन खान पर 12 दिसंबर 2024 को दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मोहसिन खान को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। 19 दिसंबर 2024 को उसने हाईकोर्ट से स्टे लेकर चार्जशीट तक गिरफ्तारी पर रोक लगवा दी थी। एसीपी की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप इस मामले में एसीपी की पत्नी सुहैल सैफ ने छात्रा पर घर में घुसकर बंधक बनाकर गाली-गलौच का आरोप लगाया है। एसीपी की पत्नी के मुताबिक एक दिसंबर को आईआईटी छात्रा उनके घर आई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद गाली-गलौच कर झूठे मुक़दमें में फंसाने और पति को जेल भिजवाने की धमकी दी। कोर्ट ने छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। पुलिस छात्रा के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा ने परिजनों के खिलाफ दी तहरीर छात्रा का कहना है कि घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में बयान दे चुकी है। छात्रा ने एसीपी और उनके परिजनों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। पीड़िता के मुताबिक मोहसिन की मां ने बार-बार फोनकर भावनात्मक रूप से प्रभावित करने का प्रयास किया। धर्म परिवर्तन कर मोहसिन से निकाह का दबाव बनाया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
जयपुर शहर में शोभायात्रा के दौरान शनिवार को किया गया यातायात में बदलाव
दलहन, तिलहन और मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा दे रही सरकार: सूर्य प्रताप शाही
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा 225 रनों का लक्ष्य, गिल ने खेली कप्तानी पारी
Giloy: डायबिटीज में इंसुलिन, बुखार में पैरासिटामोल जैसा काम करती है ये चीज, जानें गिलोय के पत्तों से कैसे बनाएं दवा
कोर्ट मे पेशी के दौरान फरार अपराधी ने पुलिस को दी चुनौती