अमेरिका में डेंटिस्ट बनने का खर्च?
अमेरिकन डेंटल एजुकेशन एसोसिएशन (ADA) के मुताबिक, डेंटल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का खर्च 1.20 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) से लेकर 4.24 लाख डॉलर (लगभग 3.62 करोड़ रुपये) के बीच है। इसमें ट्यूशन फीस, इंस्ट्रूमेंट्स, इंस्ट्रक्शन मैटेरियल, हेल्थ सर्विस और अन्य खर्चें शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन एन आर्बर जैसी सरकारी यूनिवर्सिटी में फीस 58,080 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) हो सकती है। इसके उलट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी जैसे प्राइवेट संस्थान में यही फीस 2,41,752 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) तक है। अमेरिका में एक छात्र का एक साल का रहने-खाने का खर्च 10,000 डॉलर (8.50 लाख रुपये) से लेकर 25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) तक है। (Pexels)
अमेरिका के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं?

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में डेंटल यूनिवर्सिटीज की भी जानकारी दी गई है। इससे हमें ये मालूम चलता है कि अमेरिका में डेंटल कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं। क्यूएस रैंकिंग के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन फ्रांसिस्को, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना-चैपल हिल देश के टॉप डेंटल कॉलेज हैं। (Pexels)
अमेरिका में डेंटल कॉलेजों की फीस?
अमेरिका को विदेशी छात्रों के लिए सबसे महंगे देशों में से एक माना जाता है। यहां ट्यूशन फीस 56 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फीस 60 लाख रुपये है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन फ्रांसिस्को की फीस 43 लाख रुपये है। इसी तरह से यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर की फीस 42 लाख रुपये, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी की फीस 76 लाख रुपये, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-लॉस एंजिल्स की फीस 40 लाख रुपये है। (Pexels)
अमेरिका में डेंटिस्ट बनने की शर्तें क्या हैं?
अमेरिका में डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको चार साल की बैचलर्स डिग्री हासिल करनी पड़ेगी, जो बायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, केमेस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स में होनी चाहिए। एडमिशन के लिए 3.5 GPA भी जरूरी है। ग्रेजुएशन के बाद डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए 'डेंटल एडमिशन टेस्ट' (DAT) देना पड़ता है। इसके स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलता है। दाखिले के समय बैचलर्स डिग्री, DAT स्कोर के साथ-साथ 2 अकेडमिक और 1 प्रोफेशनल लेटर ऑफ रिकमेंडेशन, 500 शब्दों का स्टेटमेंट ऑफ पर्पज, वैलिड पासपोर्ट और IELTS/TOEFL स्कोर की जरूरत पड़ती है। (Pexels)
अमेरिका में डेंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
यूएस में डेंटिस्ट की जॉब सबसे ज्यादा सैलरी दिलाने वाली नौकरी है। ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के मुताबिक, अमेरिका में डेंटिस्ट की औसतन सालाना सैलरी 1,79,210 डॉलर (लगभग 1.53 करोड़ रुपये) है। इस तरह एक डेंटिस्ट हर महीने लगभग 12.75 लाख रुपये कमाता है। डेंटिस्ट की सैलरी उसके एक्सपीरियंस, लोकेशन, स्पेशिलिटी के आधार पर ज्यादा भी हो सकती है। (Pexels)
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ι
LPG Price Cut Expected on May 1? Big Relief Likely for Consumers Amid Inflation Surge
छोटी बच्ची से एक साथ 5 मुस्लिमों ने किया गैंगरेप, मुसलमानों की हैवानियत जानकर रो पड़ेंगे▫ ι
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ι
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ι