इंदौरः जिले की तेजाजी नगर पुलिस ने शातिर अतंरराज्यीय खड़किया गैंग को पकड़ा है। इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम सोना, 6 किलो 240 ग्राम चांदी, 3 लाख नकद, दो बाइक, और चोरी में इस्तेमाल होने वाले कटर, जैक, फालिया, टॉमी और पेचकस जैसे औजार बरामद किए हैं। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये आंकी गई है।इस ऑपरेशन का नेतृत्व ट्रेनी आईपीएस अधिकारी आदित्य सिंघारिया ने किया। पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। जिनमें से एक टीम ने सुनारों से पूछताछ की। जबकि दूसरी ने चोरी का माल बरामद किया। ये चोर किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं निकले। बिना पढ़े-लिखे करोड़ों की संपत्ति बना ली और शहर में महंगी SUV में घूमते रहे। शातिर थे अंतरराज्यीय चोरडीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया की गिरोह का सरगना खड़क सिंह उर्फ खड़किया है, जो पढ़ा-लिखा नहीं है। लेकिन शातिर दिमाग रखता है। वह और उसके साथी समाल सिंह, गेमर सिंह और रामू मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करते थे। ये लोग पहले सूने घरों की रेकी करते, फिर ताले तोड़कर मिनटों में माल पार कर देते थे। वारदात के बाद पहाड़ी इलाकों में जाकर छिप जाते और पुलिस को चकमा दे देते थे।पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी के जेवरात को गलवाने में मनावर और छोटा सराफा के कुछ सुनार भी शामिल थे। मुख्य आरोपी चेतन के जरिए पुलिस ने ज्ञानेन्द्र, गजेंद्र उर्फ बंटी, विकास और नंदानगर के अन्य सुनारों से पूछताछ की। इनसे भी लगभग 1 किलो सोना बरामद किया गया है। ऐसे पकड़ाई चोर गैंगइंदौर पुलिस की बनाई गई दो स्पेशल टीमों ने तलाश शुरू की। इनमें से एक टीम ने लगातार अलीराजपुर के बोरी ग्राम में दबिश दी। वहीं, धार के ग्राम बाग,टाण्डा में दबशि दी। पुलिस ने इन इलाकों में 5 महीने तक सक्रिय रही। साथ ही मुखबिरों के जरिए जानकारी कलेक्ट की। साइबर टीम की मदद से चोर गैंग के सदस्यों पर निगरानी रखी गई। पीछा कर रही पुलिस ने पाया कि चोर गैंग के सदस्य घर पर नहीं सोते हैं। वह बाग टाण्डा की पहाड़ियों पर जमीन में सोते हैं। पुलिस ने बाग टाण्डा की पहाड़ियों पर 4-5 किमी पैदल चलकर आरोपियों के पास पहुंची। फिर दबिश देकर उनको गिरफ्तार किया।खड़किया गैंग पर इंदौर के तेजाजी नगर, राजेंद्र नगर और एरोड्रम सहित कई थानों में केस दर्ज हैं। साथ ही महाराष्ट्र के नागपुर, जिला छिंदवाड़ा और सीहोर में भी इनके फिंगरप्रिंट मिले हैं।पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और उनकी अवैध संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी गई है। एक अनपढ़ चोर की महंगी गाड़ियों में सैर और करोड़ों की काली कमाई ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।
You may also like
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद ◦◦ ◦◦◦
हम भारत में निवेश और निर्यात बढ़ाने के लिए तत्पर : इटली के उप प्रधानमंत्री
नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी को खत्म करने की जिम्मेदारी मेरी : प्रशांत किशोर
आईसीसी वनडे में दो गेंदों के नियम में बदलाव पर कर रही है विचार : रिपोर्ट
Rain, Hailstorm Hit 10 Cities in Rajasthan; IMD Warns of Gusty Winds and Temperature Dip