Next Story
Newszop

कभी पिता थे टेलर, मुश्किल से होता था गुजारा, काव्या मारन ने इस गुदड़ी के लाल की बदल दी किस्मत!

Send Push
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही आईपीएल में इस साल कुछ खास ना कर पाई हो, लेकिन उनके एक खिलाड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। जिस खिलाड़ी की बात यहां हो रही है वो और कोई नहीं बल्कि जीशान अंसारी हैं। अंसारी ने अपने डेब्यू मैच से ही हर किसी का दिल जीता था। लेकिन क्या आप जानते हैं जीशान ने यहां तक का सफर बेहद कठिनाइयों के साथ तय किया है। जीशान ने किया कमाल जीशान ने अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाफ डुप्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क और केएल राहुल जैसे दिग्गजों को आउट कर सबको चौंका दिया। जीशान के पिता दर्जी हैं और उन्होंने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की। जीशान, शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानते हैं और मुथैया मुरलीधरन से गेंदबाजी के गुर सीख रहे हैं। एसआरएच ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। अनजान खिलाड़ी को मिली टीम में जगहजीशान को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अचानक शामिल किया गया था। पैट कमिंस के इस फैसले पर कई सवाल उठे। जीशान अंसारी एक अनजान खिलाड़ी थे। लेकिन जीशान ने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और कई बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। जीशान ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डुप्लेसिस को अपना पहला आईपीएल शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क और भारत के सुपरस्टार केएल राहुल को भी आउट किया। इस मैच में जीशान ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली रही। अंसारी यूपी टी-20 लीग के उद्घाटन सत्र में 12 मैचों में 7.60 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरों में आए थे। उच्च स्कोर वाले फाइनल में उन्होंने 4-0-20-1 की शानदार गेंदबाजी कर मेरठ मावेरिक्स को जीत दिलाई थी। उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जीशानजीशान अंसारी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आईपीएल से पहले उन्होंने सीनियर लेवल पर सिर्फ एक टी20 मैच खेला था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। उस मैच में उन्होंने 32 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। जीशान ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। जिनमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। जीशान अंसारी का परिवार काफी बड़ा है। उनके परिवार में 19 सदस्य हैं। अंसारी ने 2016 अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उस टूर्नामेंट में भारत उपविजेता रहा था। उस टीम में ऋषभ पंत भी शामिल थे। दर्जी हैं जीशान के पिताजीशान के पिता एक दर्जी हैं। उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की। जब जीशान को आयु वर्ग की टीमों में जगह नहीं मिली, तो उनके पिता थोड़े निराश हो गए थे। जीशान का परिवार बड़ा था और अगर वह काम करते तो परिवार की मदद हो सकती थी। लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कपड़े सीलकर बेटे के सपने को पूरा किया। जीशान ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now