Next Story
Newszop

Fact Check: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोमो में नजर आई नई दयाबेन? जानिए वायरल वीडियो का सच

Send Push
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस लंबे समय से शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी ने 2018 में यह शो छोड़ा था। उसके बाद से अब तक न तो दिशा वकानी ने वापसी की और ना ही मेकर्स उनकी जगह किसी और को दयाबेन बनाकर लाए। हालांकि, प्रोड्यूसर असित मोदी बार-बार यह जरूर कहते रहे कि दयाबेन की शो में वापसी होगी। कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें आईं कि असित मोदी को दयाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस मिल गई है और उसने मॉक शूट भी शुरू कर दिया है। पर उसके बाद से कोई अपडेट नहीं। इसी बीच 'तारक मेहता' का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें 'दयाबेन' दिशा वकानी नजर आईं।दावा किया जा रहा है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नई दयाबेन आ गई है और यह अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो है। इस प्रोमो को देख यूजर्स भी हैरान रह गए। बैकग्राउंड में 'हे जी रे' म्यूजिक चल रहा है और एक महिला दयाबेन के गेटअप में गाड़ी में बैठी फोन पर बात कर रही है। नई दयाबेन वाला 'तारक मेहता...' का वीडियो वायरलप्रोमो के आखिर में असित मोदी नजर आते हैं, जो कह रहे हैं कि हम वादा करते हैं कि दया भाभी जल्द शो में नजर आएंगी। प्रोमो पर लिखा है- दया इज बैक, एपिसोड नंबर-4395..' 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नई दयाबेन की एंट्री वाले वायरल वीडियो को यहां देखें: image असली नहीं AI जेनरेटेड है नई दयाबेन वाला प्रोमोलेकिन बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का यह प्रोमो फेक है। न तो यह प्रोमो असली है और ना ही शो में दयाबेन की वापसी हुई है। यह वीडियो AI जेनरेटेड है। प्रोमो जिस इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, उस पर भी लोगों के काफी कमेंट्स आ रहे हैं कि यह फेक है। मेकर्स ने भी अपनी तरफ से दयाबेन को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं किया है। यहां तक कि ऐसा कोई ऑफिशियल प्रोमो भी रिलीज नहीं किया गया है। दयाबेन की वापसी और दिशा वकानी को लेकर यह बोले थे असित मोदीहालांकि, कुछ महीने पहले असित मोदी ने 'न्यूज18' से कहा था कि दयाबेन के रोल में दिशा वकानी अब शो में वापसी नहीं करेंगी। शादी के बाद वह घर और बच्चे संभालने में व्यस्त हैं और उनकी जिंदगी काफी बदल चुकी है। साथ ही असित मोदी ने उम्मीद जताई थी कि शायद किसी दिन चमत्कार हो और दिशा वकानी 'तारक मेहता' में वापस आ जाएं। असित मोदी ने यह भी कहा था कि अगर वह वापस नहीं आईं, तो शो में किसी और एक्ट्रेस को दयाबेन बनाकर लाना पड़ेगा।
Loving Newspoint? Download the app now