कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में आना वाल एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी शूटिंग के लिए कलाकार 15 अप्रैल के दिन सेट पर स्पॉट हुए थे। हर कंटेस्टेंट ने किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब का पॉप्युलर किरदार खुद में ढाला था। उसकी तरह गेटअप लिया था। इस दौरन भारती सिंह भी 'हम आपके हैं कौन' की माधुरी दीक्षित के भेष में दिखाई दी थीं। लेकिन पपाराजी ने उन्हें 'उबली हुई माधुरी दीक्षित' कहा तो कॉमेडियन ने ऐसा जवाब दिया, जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में बीते महीने ही बॉलीवुड थीम थी, जिसमें भारती सिंह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गेटअप में दिखी थीं। इस बार उन्होंने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' वाली माधुरी दीक्षित बनने का तय किया। नीली रंग की साड़ी में वह सेट पर आईं तो एक पपाराजी ने बॉडी शेमिंग की और कहा, 'उबली हुई माधुरी दीक्षित।' इस पर कॉमेडियन ने मजाकिया तरीके से जवाब दिया।
भारती सिंह ने पैप्स के कमेंट पर दिया जवाबभारती सिंह ने पपाराजी से कहा, 'किसने बालो उबली हुई माधुरी दीक्षित? अरे ये देखिए, उबले हुए नहीं, फ्राई किए हुए हैं। बोल नहीं सकते। तुम भी ना...।' अब बात यहां खत्म नहीं हुई थी। जब वीडियो फैंस ने देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने पपाराजी के इस रवैये के लिए लताड़ा। एक यूजर ने लिखा, 'ये कितना भद्दा और अपमानजनक कमेंट है। वह सुंदर हैं और अच्छे से साड़ी कैरी करती हैं।' एक ने लिखा, 'भारती ने पॉजिटिव तरीके से इस बात को मजाक में लिया। ये रियल कॉमेडियन हैं।' एक ने कहा, 'इस तरह का कमेंट करना अच्छी बात नहीं। शर्म आनी चाहिए आप लोगों को।' 'लाफ्टर शेफ्स 2' में जैस्मीन भसीन ने ली अंकिता लोखंडे की जगहभारती सिंह के अलावा समर्थ जुरेल भी शक्ति कपूर के फेमस किरदार 'नंदू' के भेष में नजर आए। विक्की जैन 'रूह बाबा' बने तो रुबीना दिलैक श्रीदेवी के 'हवा हवाई' वाले लुक में दिखाई दीं। जैस्मीन भसीन ने काजोल के 'कभी खुशी कभी गम' की 'अंजलि' का गेटअप लिया तो सुदेश लहरी 'हेरा फेरी' के परेश रावल और अली गोनी भी 'अक्षय कुमार' के लुक में दिखाई दिए। रीम ने 'क्वीन' की कंगना, राहुल वैद्य और करण कुंद्रा ने 'अंदाज अपना अपना' के क्राइम मास्टर गोगो और बजाज अंकल के हुलिए में स्पॉट हुए। हालांकि 'अंकिता लोखंडे' इस बार नजर नहीं आईं। उनकी जगह इस एपिसोड में जैस्मीन ने ली है।'उबली हुई भारती जी...', पैप्स ने उड़ाया मजाक, साड़ी पहन बार-बार लड़खड़ाईं, गिरते-गिरते बचीं कॉमेडियन!#bhartisingh #LaughterChefs2 pic.twitter.com/JegTu9pWSz
— NBT Entertainment (@NBTEnt) April 15, 2025
You may also like
PPF में ₹6,000 मासिक निवेश से बनाएं ₹20 लाख का फंड — जानिए कैसे!
Vivo Releases Promo Videos Ahead of X200 Ultra and X200s Launch on April 21
Kapil Sibal: उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर सिब्बल की प्रतिक्रिया, राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया होता है
नोएडा: कारोबारी ने बीच सड़क लगाई Fortuner, पीने लगा शराब, ट्रक ड्राइवर ने हॉर्न बजाया तो सिर में मार दी गोली
Motorola Razr 2025 Leak Reveals Dust Resistance, Limited Software Support Compared to Rivals