टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती हैं। हाल ही में दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद स्टनिंग फोटो शेयर की है, जिसमें वह सफेद कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दिशा का बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है।तस्वीर में दिशा परमार सफेद ड्रेस में पोज देती दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और ग्लॉसी मेकअप से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। कैमरे की ओर देखती उनकी तीखी नजरें और हल्की स्माइल उनके ग्लैमर को और भी बढ़ा रही हैं। उन्होंने कैप्शन में 'अनस्टॉपेबल' लिखा, लेकिन उनकी तस्वीर ही काफी कुछ बयां कर रही है। दिशा परमार की ये फोटोजउनके दूसरे पोस्ट में वो चॉकलेट कलर की ड्रेस में बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा- यू आर लुकिंग लाइक ए क्वीन! वहीं दूसरे ने कहा- सच में राहुल की किस्मत तो देखो। कई फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दिए। दिशा की यह फोटो अब तक हजारों लाइक्स बटोर चुकी है। लोग राहुल वैद्य पर कर रहे कमेंटहालांकि, फिलहाल उनके पति राहुल वैद्य क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर रोज कुछ न कुछ कह रहे हैं, जिसके कारण वो सुर्खियों में हैं। उसी को जोड़ते हुए कुछ लोग दिशा की फोटो पर भी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- भाभीजी अपने पति को समझाइए, एक ने लिखा- लंगूर के मुंह में अंगूर, एक यूजर ने कहा- राहुल को समझाओ प्लीज। दिशा परमार का फेमस शोगौरतलब है कि दिशा परमार टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया के किरदार से एक बार फिर चर्चा में आई थीं। इसके अलावा उनकी और सिंगर राहुल वैद्य की शादी भी खूब सुर्खियों में रही थी। दिशा की यह नई तस्वीर एक बार फिर यह साबित करती है कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।
You may also like
कान के बाल खोलते हैं जीवन का राज, ऐसे बाल हो तो धनवान बनता है व्यक्ति, जानें कुछ ख़ास राज ˠ
रात को बिस्तर में जान से पहले इस चीज में मिलाकर खा लें काली मिर्च, आप कल्पना नहीं कर सकते फिर जो होगा ˠ
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
बड़े काम की है साधारण से सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी, बूढ़े इंसान को भी बना देती है जवान ˠ
प्लास्टिक के सिप्पी कप से बढ़ रहा बच्चो में कैंसर ! तो आज ही घर से बाहर फेंक दे “ ≁