नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के 'परमाणु ठिकाने' पर हमले की अफवाहों को खारिज किया है। एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को कहा कि भारत ने किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया। सोशल मीडिया और ग्लोबल मीडिया में अटकलें थीं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 'परमाणु भंडारण' स्थलों को निशाना बनाया है। इन अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने यह बात कही। ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस (DGAO) एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया कि क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु भंडारण स्थल पर हमला किया था। इस पर उन्होंने कहा कि यह बताने के लिए धन्यवाद कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार किराना हिल्स पर जुटा रखे हैं। भारत ने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया-डीजीएओएयर मार्शल एके भारती ने सवाल के जवाब में कहा, 'हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार किराना हिल्स में जमा किए हैं, वहां जो कुछ भी है, हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया। यह उन लक्ष्यों की सूची में नहीं था, जिन पर हमने आपको बताया था कि हमने हमला किया।' सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही थी कि भारत ने पाकिस्तान में किराना हिल्स पर हमला किया होगा। यह जगह सरगोधा एयर बेस के करीब है और माना जाता है कि यहां पाकिस्तान ने 'परमाणु हथियार' जमा कर रखे हैं। कुछ लोगों ने पाकिस्तान में हाल ही में आए भूकंपों को भी 'परमाणु भंडारण स्थल पर हमले' से जोड़ा है। किराना हिल्स पर हमले के किए जा रहे थे जोरदार दावेये अटकलें तब और तेज हो गईं जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी। इसके बाद भारत ने सरगोधा एयर बेस पर हमला करने की पुष्टि की। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने यह भी अफवाह फैलाई कि अमेरिका और मिस्र के विमानों को पाकिस्तान में उड़ान रडार पर देखा गया था। ऐसा दावा किया जा रहा था कि वे परमाणु रिसाव का परीक्षण करने या उसे रोकने के लिए आए थे। पाकिस्तानी सेना आतंकियों के समर्थन में उतर आईसोमवार को एयर मार्शल भारती ने दोहराया कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और यह 'पाकिस्तान की सेना या नागरिकों के खिलाफ नहीं' था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन, चीन में विकसित मिसाइलों और लड़ाकू विमानों से भारतीय शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के एयर फोर्स बेस पर हमला किया। उन्होंने आगे कहा, 'हमने दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनको समर्थन देने वाले ढांचे के साथ थी, न कि पाकिस्तान की सेना के साथ। हालांकि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों के लिए बैटिंग करने का फैसला किया, जिससे हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।'भारतीय सेना ने एक PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल के अवशेष दिखाए। यह मिसाइल चीन में बनी है और पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान इसका इस्तेमाल किया था। प्रेस ब्रीफिंग में तुर्की में बने सोंगर ड्रोन के मलबे को भी दिखाया गया, जिसे भारत ने मार गिराया था।
You may also like
सोमवार और शुभ योग का मेल इन राशियों की दौड़ेगी सफलता की रेल
नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़, निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी: मंजू
राजगढ़ः अपचारी बालक ने महिला के झोले से चोरी किए 50 हजार रुपए लौटाए
विश्वविद्यालय परिसर में मियावाकी विधि से जैव विविधता युक्त घने जंगल का निर्माण किया जाएगा: कुलपति
गोविंदपुरा क्षेत्र में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बनेगा स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम : राज्यमंत्री कृष्णा गौर