Next Story
Newszop

बुमराह से हुई नोकझोक के बाद करुण नायर ने किया पलटवार, कहा- वो वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज हैं तो.

Send Push


आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार मिली है। यह हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हराया।

इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच कुछ नोकझोक भी हुआ। अब करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह के बारे में खुल कर बात की है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह के बारे में बयान दिया। करुण नायर ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस समय दुनिया ने बेस्ट गेंदबाज है। नोकझोक को लेकर करुण ने कहा कि मैं एक फ्लो में खेल रहा था और उसे ही जारी रखना चाहता था। इसलिए सही गेंद को पिक करके उसे सही क्षेत्र में खेलना चाहता था। बुमराह इस समय वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज हैं और मुझे इस बात से सचेत रहना था कि वो कहां पर गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान मैंने खुद को बैक किया और उन जगह पर शॉट्स खेले जहां मैं रन बनाना चाहता था।

टाइम आउट के दौरान हुआ था बहस

करुण ने पहले पावरप्ले के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 6 ओवर के बाद टाइम आउट लिया गया तब बुमराह करुण के पास पहुंचे और कुछ बोलते दिखाई दिए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर जब नायर दो रन ले रहे थे, तभी उनकी टक्कर दूसरे छोर पर बुमराह से हो गई थी। जिसके बाद करुण ने माफी भी मांग ली। इसके बाद भी बुमराह गुस्से में करुण नायर से बहस कर लिया। बुमराह जो ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे थे उसको लेकर करुण नायर ने मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या से भी बात की और बाद में इस पूरे मामले को शांत कराया।

सात साल बाद आईपीएल में जड़ा अर्धशतक

करुण नायर तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजा। जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। करुण नायर का यह अर्धशतक 7 साल बाद आया है। इस पारी के दौरान उन्होंने बुमराह को अपने रिमांड पर रखा। बुमराह की 9 गेंदों पर 26 रन बनाए।

Loving Newspoint? Download the app now