टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और हमारे स्मार्टफोन भी अब कुछ सालों बाद पुराने होने लगते हैं. मार्केट में रोज नए फोन्स लॉन्च होते रहते हैं. कई बार हम पुराने फोन को यूज करते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे संकेत होते हैं जो साफ बताते हैं कि अब नया फोन खरीदने में ही समझदारी है. अगर आपके फोन में भी ये 5 साइन दिख रही हैं, तो समझ लें कि शायद अपग्रेड करने का वक्त आ गया है.
बैटरी में दिक्कत आना
पहला और सबसे आम संकेत है बैटरी का तेजी से खत्म होना और चार्ज न होना. अगर आपका फोन चार्ज करने के कुछ ही घंटों बाद डिस्चार्ज हो जाता है, या फिर चार्ज होने में बहुत ज्यादा समय लेता है, तो यह बैटरी के खराब होने का संकेत है. पुरानी बैटरी को बदलने में भी खर्चा आता है और कई बार यह समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं होती.
फोन का स्लो होना
दूसरा बड़ा संकेत है फोन का धीमा चलना और बार-बार हैंग होना. अगर फोन के ऐप्स खुलने में बहुत समय लेते हैं, फोन बार-बार अटकता है या हैंग हो जाता है, तो यह प्रोसेसर और रैम के पुराने होने का संकेत होता है. समय के साथ ऐप्स बड़े और ज्यादा रिसोर्स लेने वाले हो जाते हैं, जिन्हें पुराना फोन संभाल नहीं पाता.
सॉफ्टवेयर अपडेट बंद होना
तीसरा महत्वपूर्ण संकेत है सॉफ्टवेयर अपडेट का बंद हो जाना. अगर आपके फोन को अब नए सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहे हैं, तो यह सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकता है. नए अपडेट में सिक्योरिटी पैच और नए फीचर्स होते हैं, जिनके बिना आपका फोन असुरक्षित और पुराना महसूस होगा.
कैमरा खराब होना
चौथा संकेत है कैमरे की परफॉर्मेंस का खराब होना. अगर आपके फोन का कैमरा अब धुंधली तस्वीरें लेता है या कम रोशनी में अच्छी फोटो नहीं आती, तो यह भी अपग्रेड का एक कारण हो सकता है. नए फोन में बेहतर कैमरे और फोटोग्राफी फीचर्स मिलते हैं.
फोन का बार-बार खराब होना
पांचवा और आखिरी संकेत है फोन का बार-बार खराब होना या मरम्मत का महंगा होना. अगर आपका फोन पिछले कुछ समय में कई बार खराब हो चुका है और अब फिर से कोई समस्या आ रही है, जिसकी मरम्मत पर अच्छा खासा खर्चा आ रहा है, तो नया फोन खरीदना ज्यादा समझदारी भरा फैसला हो सकता है. बार-बार मरम्मत करवाने से बेहतर है कि आप एक नया और लेटेस्ट फीचर्स से लैस फोन लें.
You may also like
WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, Live Streaming,वेन्यू और समय से जुड़ी जानकारी
Sensex and Nifty : मुद्रास्फीति और वैश्विक तनाव घटने से शेयर बाजार में चमक लौटी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का रुख
पाकिस्तान ने भारत को लौटाया BSF जवान, वाघा-अटारी बॉर्डर से हुई वतन वापसी
श्रीलंका में छह डॉल्फिन समुद्र तट पर मिलीं, चोट देखकर विज्ञानी चिंतित
बलरामपुर : आरक्षक हत्याकांड मामले में जनहित याचिका के रूप में हाईकोर्ट में होगी प्रकरण की सुनवाई