Next Story
Newszop

Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि तो यूपी में तमाम जगह तेज आंधी संभव, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली और आसपास के दूसरे राज्यों में मौसम

Send Push

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर तमाम राज्यों के लिए गर्मी और आंधी-बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान की तरफ से गर्म हवा का आना जारी है। इस वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में और एक हफ्ते तक लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भी लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। इन सभी जगह आने वाले दिनों में तापमान 1-2 डिग्री बढ़ सकता है।

वहीं, उत्तराखंड में कई जगह ओलावृष्टि और आंधी आने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और चंपावत में ओलावृष्टि हो सकती है। इन सभी जगह गरज-चमक के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में तेज हवा के साथ कुछ बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

image

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, इटावा, औरैया में तेज आंधी आ सकती है। इन जिलों के अलावा बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, फतेहपुर, बलिया, वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, कानपुर नगर और देहात व जालौन में भी तेज आंधी आने की संभावना है। झांसी, ललितपुर, महोबा और झांसी में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। उपरोक्त में से कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के भी आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल ला नीना प्रभाव के कारण भारत में औसत से ज्यादा गर्मी पड़ेगी। साथ ही इसी प्रभाव के कारण बारिश भी औसत से ज्यादा होगी। पिछले साल भी ला नीना प्रभाव के कारण भारत में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी। ला नीना में समुद्र की सतह का तापमान जमीन के मुकाबले ज्यादा हो जाता है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now