रामपुर। यूपी के रामपुर में चांद नाम के युवक को लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 6 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक चांद ने खुद को हिंदू बताकर कई महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए। हर बार ऐसा करने के बाद वो फरार हो जाता। चांद के खिलाफ रामपुर के केमरी इलाके में प्रेम में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धर्मांतरण कराने का केस दर्ज हुआ था। इस बार चांद भाग नहीं सका और यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
रामपुर पुलिस के मुताबिक गो रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अमित गंगवार समेत कई लोगों ने चांद के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में धर्मांतरण केस में पहले गिरफ्तार छांगुर बाबा से रिश्ते और विदेश से फंडिंग की आशंका भी जताई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि केमरी के रहने वाले चाचा और भतीजे सोशल मीडिया के जरिए हिंदू महिलाओं और युवतियों को फंसाकर शारीरिक संबंध बनाते हैं। पुलिस का कहना है कि चांद ने पूछताछ में बताया वो हिंदू नाम से फोन पर बात कर महिलाओं को जाल में फंसाता था। चांद के बारे में पुलिस का कहना है कि वो वाट्सएप पर कॉल कर महिलाओं को बुलाता और फिर शारीरिक संबंध बनाता।
रामपुर पुलिस के मुताबिक चांद हर महिला या युवती को अलग-अलग हिंदू नाम बताता था। वो महिला से शारीरिक संबंध बनाने के बाद वहां से फरार हो जाता। चांद ने पूछताछ में बताया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वो फरार होने के बाद अपना मोबाइल नंबर भी बदल लेता। काफी दिनों से हिंदू नाम धरकर चांद ये खेल चला रहा था, लेकिन रामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद सख्ती से पूछताछ हुई, तो अपने सारे कर्मों की पोल-पट्टी तोते की तरह रटने लगा। पुलिस अभी इस मामले में और छानबीन कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि चांद अकेले हिंदू महिलाओं को निशाना बना रहा था या किसी धर्मांतरण गिरोह से वो जुड़ा हुआ है।
The post Love Jihad Case In UP: यूपी के रामपुर में चांद नाम का युवक गिरफ्तार, हिंदू नाम रखकर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना