Next Story
Newszop

Jagdeep Dhankhar: होटल का कमरा…छोटे जेट और फोटो…इन मसलों पर जगदीप धनखड़ उखड़ते रहे थे!

Send Push

नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ अगस्त 2027 तक उप राष्ट्रपति रहने वाले थे। जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन अब ऐसे खुलासे हुए हैं जिनसे लग रहा है कि काफी दिनों से सरकार से धनखड़ की ठनी हुई थी। कई मसले और बयान ऐसे थे, जिन पर जगदीप धनखड़ अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे और यही उनके लिए इस्तीफे की नौबत ला रहा था।

अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक जगदीप धनखड़ जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में तेहरान गए, तो वहां होटल के छोटे कमरे पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। तेहरान में भारतीय दूतावास के अफसरों ने उनको बताया था कि होटल की व्यवस्था उन्होंने नहीं ईरान की सरकार ने की है। अखबार के मुताबिक जगदीप धनखड़ छोटे एम्ब्रेयर जेट को यात्रा के लिए दिए जाने पर भी नाखुश थे। उनका मानना था कि उप राष्ट्रपति को बड़ा विमान मिलना चाहिए। अखबार के मुताबिक धनखड़ का ये कहना था कि भारत से छोटे देशों के प्रमुख भी बड़े विमानों में सफर करते हैं। जगदीप धनखड़ को लगता था कि पद के अनुरूप उनको सम्मान नहीं दिया जा रहा है।

image

 

दफ्तरों में राष्ट्रपति और पीएम की तस्वीरें लगाए जाने के बारे में भी जगदीप धनखड़ ने बयान दिया था। कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ ने कहा था कि आपने राष्ट्रपति और पीएम के फोटो जरूर देखे होंगे, लेकिन उप राष्ट्रपति के नहीं। उन्होंने कहा था कि जब उप राष्ट्रपति का पद छोड़ेंगे, तो ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके उत्तराधिकारी के पास उनकी फोटो जरूर हो। बहरहाल, अपने इस्तीफे पर जगदीप धनखड़ ने अभी चुप्पी साध रखी है। सार्वजनिक तौर पर उन्होंने कभी ऐसा साफ तौर पर नहीं कहा कि सरकार के साथ उनके रिश्तों में खटास है। वहीं, सरकार ने भी कभी जगदीप धनखड़ के बारे में कोई ऐसी बात नहीं कही, जो उनकी मान-मर्यादा के खिलाफ हो। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तो उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है।

The post Jagdeep Dhankhar: होटल का कमरा…छोटे जेट और फोटो…इन मसलों पर जगदीप धनखड़ उखड़ते रहे थे! appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now