हिसार। हिसार पुलिस को कथित जासूसी कांड की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की और 4 दिन की रिमांड मिल गई है। पहले कोर्ट ने हिसार पुलिस को ज्योति मल्होत्रा की 5 दिन की रिमांड दी थी। हिसार पुलिस ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया था कि ज्योति मल्होत्रा से मुख्य रूप से वही पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य एजेंसियां भी जासूसी कांड की आरोपी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही हैं। हिसार पुलिस ने प्रेस नोट में बताया था कि मीडिया में सूत्रों के हवाले से ज्योति मल्होत्रा के बारे में जो भी खबरें आ रही हैं, वो आमतौर पर सही नहीं हैं। हिसार पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा के बारे में खबरों को पुलिस से पुष्टि के बाद ही दिया जाए।
पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी रहे दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा की फाइल फोटो।ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। दरअसल, ये खुलासा हुआ था कि ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी उच्चायोग में काम कर रहे अहसान उर रहमान उर्फ दानिश से बातचीत होती थी। ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान के दौरे पर भी गई थी। वहां उसने ट्रैवेल वीडियो बनाए और यूट्यूब पर अपलोड किए थे। पिछले दिनों भारत सरकार ने दानिश को देश छोड़कर जाने के लिए कहा था। इसके बाद ही ज्योति मल्होत्रा और एक अन्य महिला गजाला समेत कई लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ज्योति मल्होत्रा ने गिरफ्तारी से पहले पहलगाम नरसंहार पर भी वीडियो बनाया था। उस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ ही वहां गए पर्यटकों को भी इस घटना का जिम्मेदार बताया था। ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो में कहा था कि पहलगाम जाने वाले पर्यटकों को भी सावधान रहना चाहिए था। अब ज्योति मल्होत्रा का और 4 दिन का रिमांड मिलने के बाद इस मामले में कड़ियां सुलझने के आसार हैं। हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के 2 फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए दे रखा है। अगर इन उपकरणों से कोई डिजिटल सबूत मिलते हैं, तो ज्योति मल्होत्रा के लिए मुश्किल हो सकती है।
The post appeared first on .
You may also like
Detox water : सुबह खाली पेट पिएं ये डिटॉक्स पानी, शरीर से बाहर निकल जाएंगे सारे टॉक्सिन्स
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन रच सकते है नया इतिहास, 9 साल पुराना ये रिकार्ड कर देंगे धराशाही
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट rajresults.nic.in पर हुआ जारी, यहां स्टेप-बाय-स्टेप जानें कैसे करें ऑनलाइन चेक
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची
BOBCARD की समर सेल शुरू! Amazon, Flipkart, MakeMyTrip पर पाएं बंपर छूट और कैशबैक