हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सस्पेंड किए जाने के बाद तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कविता ने साथ ही तेलंगाना विधान परिषद का एमएलसी पद भी छोड़ दिया है। के. चंद्रशेखर राव ने बीआरएस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयान देने पर बेटी के. कविता को मंगलवार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। बता दें कि के. कविता दिल्ली के शराब घोटाला मामले में भी आरोपी हैं। वो इस केस में काफी समय जेल में भी रहीं। उस वक्त कविता के पक्ष में बीआरएस चट्टान की तरह खड़ी थी। अब कविता के बीआरएस से इस्तीफे के बाद चंद्रशेखर राव के परिवार में भी तूफान आने के आसार हैं।
केसीआर की बेटी कविता ने इससे पहले सोमवार को बीआरएस के वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार पर आरोप लगाया था कि दोनों कालेश्वरम प्रोजेक्ट विवाद में हैं और इससे बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की छवि खराब हुई है। कुछ महीने पहले ही कविता ने बिना किसी का नाम लिए ये आरोप लगाया था कि उनके पिता केसीआर को कुछ राक्षसों ने चारों ओर से घेर लिया है। हरीश राव और संतोष कुमार पर आरोप लगाने से पहले के. कविता अमेरिका के दौरे पर थीं। अमेरिका से लौटकर कविता ने आरोप लगाया कि हरीश राव और संतोष कुमार ने अपने फायदे के लिए कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार से साठ-गांठ की।
के. कविता ने ये दावा भी किया था कि इसी विवाद में घिरने की वजह से उनके पिता केसीआर ने अपनी दूसरी सरकार में हरीश राव को मंत्री नहीं बनाया था। कविता ने ये आरोप भी लगाया कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट मामले में टी. हरीश राव और जोगिनापल्ली संतोष कुमार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी बचा रहे हैं। कविता ने ये आरोप लगाया था कि तेलंगाना की सरकार सिर्फ उनके पिता के ही पीछे पड़ी है। कविता ने ये भी कहा था कि उनके पिता को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरने से पार्टी को भी नुकसान हो सकता है। कविता ने बीआरएस के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे देखें कि बीआरएस को कौन नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
The post K. Kavitha Resigns From BRS: के. कविता ने बीआरएस और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से किया था सस्पेंड appeared first on News Room Post.
You may also like
आज का मेष राशिफल, 6 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में आज का दिन लाभदायक होगा
रिलीज़ के वक्त` कोई नहीं गया देखने… लेकिन आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
Chhagan Bhujbal: अब जाट,पटेल और अन्य समुदाय भी करेंगे आरक्षण की मांग, मराठा रिजर्वेशन पर छगन भुजबल ने सरकार को चेताया
Weathe Update: MP में मुसीबत के 48 घंटे, आसमान से बरसती रहेगी आफत, जानिए किन 19 शहरों में दिया गया बाढ़ का अलर्ट
यूँ ही नहीं` चढ़ाया जाता है शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान