नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हर वर्ग के फैंस उन्हें पसंद करते हैं। बच्चे हो या बड़े निरहुआ की कॉमेडी और एक्शन दोनों ही लाजवाब होते हैं। एक्टर इन दिनों विलायती बहुरिया नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इसके साथ ही उनकी मेरे हसबैंड की शादी फिल्म भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इसे आप फ्री में देख सकते हैं। इसी बीच का से लेकर एक्टर अपने परिवार का भी खूब ध्यान रखते हैं और अपनी मां पर जान लुटाते हैं। हाल ही में एक्टर को अपनी मां के साथ वक्त बिताते हुए देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
मां के पैर छूकर निकले निरहुआ
निरहुआ ने अपने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई और मां के साथ दिख रहे हैं। निरहुआ की मां अपने दोनों बेटों से कुछ बात कर रहे हैं और दोनों बेटे अपनी मां की बात पूरे ध्यान से सुन रहे हैं। एक्टर अपनी मां के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें घर के बाहर तक लेकर आते हैं और जाने से पहले अपनी मां के पैर छूकर और नमस्ते करके निकलते हैं। वीडियो बहुत ही प्यारा है और हर मां निरहुआ जैसे बेटे की कामना है,जो इस उम्र में ही उनकी सारी बातों को तवज्जो दे।
View this post on Instagram
फैंस को प्यारा लगा वीडियो
एक्टर ने वीडियो पर अमृत के धार गाना लगाया है,जो मां के उपकारों पर बना है। वीडियो सभी को खूब पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- जय हो बड़े भैया जी अति सुंदर छवि माता रानी का आशीर्वाद निरंतर आप दोनों भाइयों पर बना रहे प्रभु माता रानी को स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु दें हर हर महादेव।एक दूसरे यूजर ने लिखा- मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं मां जी को मेरा प्रणाम। एक अन्य ने लिखा- मां भगवान का दूसरा अवतार होती है, हर किसी को मां की सेवा करते रहना चाहिए।
The post appeared first on .
You may also like
कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अब होगी बड़ी कार्रवाई ˠ
Pradosh Vrat 2025: जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और संतान सुख, दांपत्य जीवन व धन-संपत्ति के उपाय
जल्द ही लाहौर में हम नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, ऑपरेशन सिंदूर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का पाकिस्तान पर कटाक्ष
पेट की गैस को मिनटों में भगाएं, घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थिगित हो सकता हैं आईपीएल 2025 का यह सीजन