इंटरनेट डेस्क। फिरोजाबाद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़े पड़े हैं, इस घटना की जानकारी लोगों को मिली तो उनके कान खड़े हो गए। जी हां यहा एक विवाहिता ने अपने ससुराल में प्रेमी को मिलने बुलाया और पकड़े जाने पर उसे संदूक में छिपा दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो चुकी है और इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गांव की रहने वाली एक महिला का पति ट्रक चालक है, जो अधिकतर समय घर से बाहर रहता है। घर में महिला के साथ उसके जेठ, जेठानी और सास-ससुर रहते हैं। बताया जा रहा है कि विवाहिता का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रात में महिला ने उसे अपने घर बुला लिया। रात को जब सभी परिवारजन सो गए, तब प्रेमी चुपके से उसके कमरे में पहुंच गया। करीब रात एक बजे महिला के जेठ की नींद अचानक खुल गई। उन्हें बहू के कमरे से कुछ हल्की-फुल्की आवाजें सुनाई दीं, जिससे उन्हें शक हुआ। दरवाजा खटखटाया तो भीतर से देरी से जवाब आया, जिससे संदेह और बढ़ गया। दरवाजा खुलने पर महिला ने कहा कि कोई नहीं है, लेकिन घरवालों ने तलाशी लेनी शुरू कर दी।
बड़े संदूक में छिपा दिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कमरे में रखे एक बड़े संदूक को खोलने पर उसमें एक युवक बिना शर्ट के दुबका मिला। गुस्साए परिजनों ने युवक को बाहर निकालकर उसकी जमकर पिटाई की और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। फतेहाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान अजय निवासी जैत के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और विवाहिता के बुलाने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
pc- inkhabar.com
You may also like
आज से उज्जैन में पंचकोशी यात्रा शुरू
बिहार के इस जिले में लगा 70 लाख का जुर्माना, जानिए किस लिए प्रशासन ने चलाया 'फाइन का डंडा'
गर्मी में ठंडे पड़े इस कंपनी के शेयर, आधा घंटे में आ गई 5% की गिरावट, एक्सपर्ट ने क्या दी राय?
भीलवाड़ा : मंदिर में चौकीदार की बेरहमी से हत्या, आरोपित गिरफ्तार
मणिपुर में तलाशी अभियान जारी, हथियार और विस्फोटक बरामद