इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहा एक पति और उसकी मामी की हैवानियत सामने आई है। आरोप है कि शादी के बाद से पति और उसकी मामी लगातार विवाहिता को नशीली दवाई देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहे थे। सामाजिक सुलह होने के बावजूद दोनों की हरकतें नहीं रूकीं। धमकी से परेशान अमेठी जिले की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और मामी पर गंभीर आरोप लगाए है।
कर रहे थे हैवानियत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को बाराबंकी के सुबेहा निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी में उसके माता-पिता ने दान दहेज के साथ 12 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें सोने चांदी के गहनों के साथ मोटरसाइकिल भी शामिल थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस अप्राकृतिक दुष्कर्म के गंदे खेल में मामी भी शामिल थी।
परिवार को बताई कहानी
विवाहिता के मायके वालों को इसका पता चला तो मामला समाज में पहुंचा। 2 फरवरी 2025 को सामाजिक सुलह में महिला को आश्वस्त किया गया कि अब आगे से ऐसी हरकत नहीं होगी। बावजूद इसके इनकी गंदी हरकतें नहीं रुकीं। पीड़िता का आरोप है कि पति और मामी उसे अमृतसर ले गए। वहां उसके साथ सारे कृत्य दोहराए गए और नशीली दवाई देकर जबरन कई बार अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया।
pc- phoenixprogrammes.com
You may also like
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पत्थर से वार कर दो की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
एच-1बी वीजा फीस में बढ़ोतरी से अमेरिका के इनोवेशन इकोसिस्टम और जॉब इकोनॉमी पर पड़ सकता है असर : नैसकॉम
बिहार : शिक्षा विभाग में सीएसआर फंड से एमओयू साइन, छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने पर जोर
पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप से पहले भारत की राष्ट्रपति से सीएबीआई अध्यक्ष ने की मुलाकात
योगी का फेक अकाउंट्स पर बड़ा वार, अब होगी कड़ी कार्रवाई!