इंटरनेट डेस्क। आतंक का कोई चेहरा नहीं होता है, ऐसे में इन आतंकियों ने भारतीय सेना की वर्दी को भी बदनाम किया है। पहलगाम हमले में शामिल एक से दो आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल दहल रहा है, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आतंकी हमले के बाद लोग खौफ में दिखाई दे रहे हैं, जब इन लोगों की मदद करने भारतीय सेना के जवान पहुंचते हैं तो वो उन्हें भी नहीं पहचान पाएं और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगें की हमे मत मारों, जब सेना के जवानों ने कहा की हम आर्मी से हैं जब जाकर लोग शांत हुए।
वीडियो देख किसी की भी रूह कांप जाएगी
इस वीडियो को अगर आप देख लेंगे तो आपकी भी रूह कांप उठेगी, वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी हमले के बाद लोग रो रहे हैं और अपनी जान बचाकर छिपे हुए हैं, तभी वहां भारतीय सेना के कुछ जवान पहुंचते हैं, जिनके हाथों में हथियार देख लोग एक बार फिर सहम जाते हैं, इनमें से एक महिला आगे आकर हाथ जोड़ती है और कहती है कि मेरे बच्चे को गोली मत मारना... इस पर सेना के जवान कहते हैं कि वो भारतीय सेना से हैं और मदद करने आए हैं।
आतंकी आए थे वर्दी में
दरअसल कुछ आतंकी भी आर्मी वर्दी पहनकर पहलगाम में आए थे, जिन्हें लोग नहीं पहचान पाए और इन सभी ने 26 लोगों की जान ले ली, यही वजह थी कि जब सेना के जवान आए तो लोग उन पर भी यकीन नहीं कर पाए और जान की भीख मांगने लगे और बच्चे रोने लगे। हलांकि सेना के जवानों ने हालात पर काबू पाया और लोगों को शांत करने में कामयाब रहे।
pc- abp news
You may also like
ओमेक्स सिटी में सुविधाएं देने के नाम पर खानापूर्ति, बिजली से लेकर सुरक्षा तक की हालत खराब
कोलेस्ट्रॉल पता लगाने वाला नया ऑप्टिकल सेंसिंग प्लेटफॉर्म संभावित बीमारियों को भी बताएगा
बिना हेलमेट था स्कूटी वाला, सामने पुलिस दिखी तो ऐसे बनाया बेवकूफ, जुगाड़ देख नहीं रुकेगी हंसी-Video ♩
मां से कहा आकर मिलता हूं, आतंकवादियों की गोलियों से नीरज की आवाज हमेशा के लिए थम गई..
कश्मीर में आतंकवादी हमले पर शाहरुख खान की संवेदना