Next Story
Newszop

Rahul Gandhi: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का किया ऐलान, लगा दिए ये बड़े...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक बार फिर से चर्चा में हैं, कारण बड़ा हैं और उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा कर दी है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी ने जब से लोकसभा में मनुस्मृति को लेकर बयान दिया है, तभी से सनातन धर्मी काफी आहत हैं।

image

क्या कहा शंकराचार्य ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, राहुल को 3 महीने का समय दिया गया था कि वह अपने बयान का स्पष्टीकरण दें, मगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और ना ही स्पष्टीकरण दिया गया,. उन्हें बीच में भी नोटिस भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया, इसी के साथ अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब हम राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा करते हैं।

image

लगाए ये आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शंकराचार्य ने इस दौरान राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने धर्म का अपमान किया है, उन्होंने कहा कि मनुस्मृति बलात्कारियों का संरक्षण नहीं करती है, उसमें ऐसा कहीं नहीं लिखा है, शंकराचार्य ने आगे कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में बयान दिया और कहा कि मनुस्मृति में बलात्कारियों के संरक्षण की बात लिखी है। शंकराचार्य ने कहा, हमने मनुस्मृति पढ़ी है उसमें ऐसा कहा लिखा है।

pc- aaj tak, hindustan,india today

Loving Newspoint? Download the app now