इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन चल रहा हैं और कुछ ही दिनों में स्कूलों में वेेकेशन शुरू होने वाले हैं, ऐसे में आप भी अगर बच्चों के साथ में कही घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आज हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने बच्चों और परिवार के साथ मे घूमने के लिए कहा जा सकते है। यहां आपको ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होने वाला हैं और आपके बजट में आप घूम सकते हैं तो आए जानते हैं उन जगहों के बारे में।
ऋषिकेश (उत्तराखंड)
आप इस बार बच्चों के साथ में घूमने के लिए ऋषिकेश का प्लॉन कर सकते है। योग और स्पिरिचुअल टूरिज्म के लिए मशहूर यह जगह आपको पसंद आने वाली है। यहां आकर आप रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते है। अगर आप ऋषिकेश जैसा शांत वातावरण चाहते हैं, तो लैंसडाउन या चोपता भी जा सकते है।
नैनीताल (उत्तराखंड)
इसके अलावा आप नैनीताल भी जा सकते हैं, इस जगह को क्वीन ऑफ लेक्स भी कहा जाता है, लेकिन गर्मियों में यहां की सुंदरता पर्यटकों की भीड़ के कारण फीकी पड़ जाती है। अगर आप नैनीताल जैसी खूबसूरत जगह देखना चाहते हैं, तो अल्मोड़ा, रानीखेत या मुक्तेश्वर जैसे कम भीड़ वाले हिल स्टेशन्स पर जा सकते हैं।
pc- travelbeautifulindia.com
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके