इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जी हां यहां एक सर्किल इंस्पेक्टर पर युवती से रेप के बाद शादी का झांसा देने फिर मुकर जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर कुम्हेर के तत्कालीन थानाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि सीआई ने अपने पुलिस अधिकारी मित्र के साथ मिलकर मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में जेल भिजवा दिया था।
क्या बताया पीड़िता ने
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए कहा- मैं अलवर के अरावली विहार की रहने वाली हूं. साल 2022 में महेंद्र सिंह राठी की पोस्टिंग बतौर थानाधिकारी कुम्हेर में थी, उस वक्त मेरा पति से विवाद चल रहा था, केस के सिलसिले में मेरी मुलाकात महेंद्र राठी से हुई, उसने मेरा मोबाइल नंबर लिया और फिर मुझे फोन करने लगा। महिला ने बताया एक बार मेरी कोर्ट में तारीख थी, तब महेंद्र वहां आ गया, जैसे ही मैं कोर्ट से निकली तो बोला कि चलो मैं तुम्हें बस स्टैंड तक छोड़ देता हूं, मैं भरोसा करते उसकी गाड़ी में बैठ गई, लेकिन वो मुझे अने क्वार्टर ले गया।
फिर दिया वारदात को अंजाम
खबरों की माने तो इसके बाद पीड़िता ने कहा की महेंद्र ने सरकारी क्वार्टर में रेप किया और बोला कि वो मुझसे प्यार करता है और शादी करना चाहता है, अगर विश्वास नहीं है तो चल बरसाना के राधा रानी मंदिर, फिर वो मुझे मंदिर ले गया, वहां पत्थर पर अंगूठा रगड़ने लगा और फिर खून से मेरी मांग भरी, घर जाकर भाई को ये बात बताई तो उन्होंने कहा कि हम इस रिश्ते को नहीं मानते महेंद्र ने तब कहा कि वो मेरे साथ मंगनी करेगा, फिर घर आकर उसने मेरे साथ मंगनी की। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद महेंद्र शारीरिक संबंध बनाता रहता था, एक बार जब मैंने कहा कि ये सब शादी के बाद तो उसने मेरी बहन और मुझे कमरे में बंद भी कर दिया, साल 2024 में महेंद्र शादी से मुकर गया विरोध किया तो उसने मुझे, मेरी बहन और भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया।
You may also like
Xiaomi 15 Ultra: Flagship Smartphone May Arrive with 200MP Camera, Snapdragon 8 Gen 3, and 6000mAh Battery
Relationship Tips: 40 साल उम्र होने के बाद महिलाएं अपने पति से करती है इस चीज की उम्मीद.. फिर रिश्ता होता है मजबूत ⁃⁃
ब्रह्माकुमारीज की मुखिया राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 101 साल की आयु में निधन
सिडको ने 16 भूखंड जब्त किए, राजनीतिक नेताओं को झटका
घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो▫ ⁃⁃