इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से मानसून की बेरूखी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कुछ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं समेत कुछ जिलों के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इन इलाकों में 2 इंच तक पानी बरसा, जबकि जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर समेत आस-पास के जिलों में दिन में बादल छाए रहे।
बढ़ रहा हैं पारा
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहने से पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्य में इस सप्ताह भी मानसून कमजोर रह सकता है। इसको देखते हुए मौसम केन्द्र ने 14 अगस्त तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो मानसून ट्रफ लाइन अब भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर की तरफ बनी हुई है, ये ट्रफ वर्तमान में फरीदकोट, लुधियाना, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी होकर गुजर रही है, इसके कारण कोर जोन राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा के एरिया में बारिश बहुत कम हो रही है। आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है, 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
pc- patrika
You may also like
गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है : शिवपाल यादव
अदिवि शेष ने सीजेआई और दिल्ली सरकार को लिखी चिट्ठी, आवारा कुत्तों से जुड़े आदेश पर पुनर्विचार की मांग
ओम राउत ने बताया कैसे आया 'इंस्पेक्टर जेंडे' को बनाने का आइडिया
बीजापुर : गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल
ENG vs IND: 'इंग्लैंड दौरे के बाद विराट को संन्यास लेने को कहता' – दिलीप वेंगसरकर का बड़ा बयान