इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात है। जयपुर में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर देखने को मिला। जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया और जाम के हालात बने रहे। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं प्रशासन ने एहतियातन 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
इन जिलों में हुई भारी बारिश
बारिश के चलते आज झालवाड़, बारां, सवाई माधोपुर, टोंक, बांसवाड़ा, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, डीग, राजसमंद, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बुधवार को जयपुर सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर में 2 से 6 इंच तक बारिश हुई। जयपुर में देर शाम सीएम भजनलाल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे।
किरोड़ी लाल ने किया दौरा
सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के मद्देनजर किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को सवाई माधोपुर पहुंचकर जिला मुख्यालय सहित जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने एनएच-552 पर ओघाड़ पुलिया के बहाव में टूटने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे न केवल मध्यप्रदेश और राजस्थान का संपर्क टूटा है, बल्कि खंडार क्षेत्र के कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के शाहपुरा एरिया में 6 इंच हुई।
pc- ndtv raj
You may also like
धोनी और कोहली के साथ क्रिकेट खेलते नजर आएंगे लियोनेल मेस्सी? वानखेड़े मेगा क्रिकेट मुकाबले की तैयारी में
डोनाल्ड ट्रंप की 'तेल' मालिश... इमरान खान ने 2019 में चटाया था चूरन, आखिर पाकिस्तान के झांसे में फिर कैसे फंसा अमेरिका?
क्लर्क का कारनामा, सैलरी सिर्फ 15 हजार और बनाए 24 घर, 4 प्लॉट और लाखों की जूलरी, लोकायुक्त ने पकड़ी चोरी
कंगना रनौत के खिलाफ चलेगा मानहानि का केस, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने BJP सांसद की याचिका खारिज की
ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान मत दीजिए... राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे पर चुनाव आयोग का पलटवार