इंटरनेट डेस्क। 1 अगस्त यानी के साल का नया महीना आज से शुरू हो गया है। देशभर में यूपीआई पेमेंट सिस्टम से जुड़े नए नियम लागू हो गए हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आपकी जेब भी असर डालेंगे। अगर आप रोज़ाना कई बार यूपीआई से ट्रांजैक्शन करते हैं, बैलेंस चेक करते हैं या पेमेंट स्टेटस देखते हैं तो अब सावधान हो जाइए। क्योंकि अब इन पर लिमिट लगा दी गई है।
बैलेंस चेक की लिमिट
अब आप दिनभर में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। पहले इसकी कोई सीमा नहीं थी, लेकिन अब बार-बार बैलेंस देखने की आदत पर लगाम लग गई है।
ऑटो पेमेंट सिर्फ तय समय पर
अब ऑटोपे ट्रांजैक्शन सिर्फ सुबह 10 बजे से पहले या दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही प्रोसेस होंगे।
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की लिमिट
अब किसी एक यूपीआई ऐप से दिनभर में सिर्फ 25 बार ही अकाउंट की डिटेल्स या ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखी जा सकेगी।
पेमेंट स्टेटस देखने पर लिमिट
यूपीआई पेमेंट के बाद आप अब दिनभर में सिर्फ 3 बार ही पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे, और हर बार के बीच 90 सेकंड का गैप जरूरी होगा।
pc- ndtv.in
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगाˈ प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
10 की उम्र में छोड़ा घर।ˈ सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
इन कारणों की वजह से पतिˈ नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान?ˈ घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम केˈ तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज