इंटरनेट डेस्क। भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला चेम्सफोर्ड काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी खेल रहे हैं, हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल सके।
लेकिन उन्होंने टेस्ट में टी-20 वाला अवतार दिखाया और 14 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा। लेकिन वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
वैभव सूर्यवंशी ने अपने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की। उन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाए। लेकिन वह शायद ये भूल गए थे कि यह टेस्ट मैच है, जहां धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होती है। वह इस पारी में भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
pc- india tv
You may also like
WI vs AUS 3rd T20I Pitch Report: जान लीजिए कैसा रहा है Saint Kitts के Warner Park की पिच का मिजाज़
इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में केवल एक बार बल्लेबाजी करना चाहेगा : पोंटिंग
भारतीय सेना के लिए 2000 करोड़ रुपये का एंटी-एयर डिफेंस रडार खरीद समझौता
लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 6.51 लाख करोड़ की चपत
मुख्यमंत्री ने की स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक