इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। रूट ने हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। जो रूट ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 104 और फिर दूसरी पारी में 40 रनों की दमदार पारी खेली।
रूट जारी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज हैं। शुरुआती दो मैचों में रूट का बल्ला शांत रहा था। रूट के पास आगामी दो मैचों के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका भी होगा।
जो रूट अगर अंतिम दो मैचों में 204 रन बना लेते हैं तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे पहले 6000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। जो रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5796 रन बनाए हैं। वह चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। जो रूट के बाद स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 44278 रन हैं। मार्नस लाबुशेन के नाम 4225 रन हैं।
pc- aaj tak
You may also like
एडहॉक कमेटी और खेल परिषद का विवाद खत्म, फुटेज में देखें जयपुर में घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन पर दोनों हुए एक मत
हिसार : होटल मैनेजर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत: कांवड़ शिविर में सेवा कर रही बच्ची की सड़क हादसे में माैत
ऐसी व्यवस्था बनाएं कि ग्रामीणों को जिला में नहीं लगानी पड़े दौड : मंत्री
डायरिया रोको अभियान के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में आफिया अव्वल