इंटरनेट डेस्क। अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इसके पहले नवंबर 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ आई थी। ये एक ब्रेनलेस कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ जस्सी बने अजय देवगन की भोली भाली और फनी हरकतों ने सभी को खूब हंसाया था। ऐसे में जब ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ऐलान हुआ तो सभी के मन में पहली फिल्म का ही ख्याल आया था।
वैसे सन ऑफ सरदार 2 भी शानदार फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कई कलाकार शामिल हैं। ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो फैंस के मन में सवाल है कि इसने पहले दिन झंडे गाड़े या औंधे मुंह गिर गई है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सुबह 10 बजे तक सिर्फ 0.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, हालांकि, यह केवल शुरुआती अनुमान हैं। सन ऑफ सरदार 2 आज अकेले सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई, बल्कि इसके साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़क 2’ आई है।
pc- navbharat
You may also like
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों
दुश्मन की मिट्टी से चमकता हैˈ ताज! 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज