इंटरनेट डेस्क। जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात को एक युवक विपिन नायक का बेहरमी के साथ मर्डर कर दिया गया। सोमवार को पूरे दिन आगरा रोड पर बवाल मचा। मृतक के परिजनों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने भी उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यानाथ की पुलिस की तर्ज पर एक्शन लिया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी असन खान उर्फ शूटर का एनकाउंटर करते हुए उसके पैरों में गोली मारकर उसे दबोच लिया है, अनस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने इस केस के सभी आरोपियों को दबोच लिया है।
धोखे से किया था मर्डर
खबरोें की माने तो विपिन नायक की अनस खान और उसके साथियों ने रविवार रात को धोखे से अंधेरे में बुलाकर उसे मार डाला था। पुलिस के मुताबिक अनस ने विपिन की सीने में एक के बाद एक 14 वार किए थे, इससे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई थी। विपिन की हत्या के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया था जो सोमवार शाम तक जारी रहा। आक्रोशित लोगों ने इलाके की कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस क्या कह रही
पुलिस के मुताबिक विपिन हत्याकांड में शामिल सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विपिन का शव अभी मोर्चरी में रखा हुआ है, अनस ने पुलिस की दबिश के दौरान भागने की कोशिश की, बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने पुलिस का रिवॉल्वर भी छीन लिया था, आखिरकार पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारकर उसे काबू में किया। अभी उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
pc- aapkarajasthan.com
You may also like
2027 WTC साइकिल के लिए भारतीय टीम का चयन, शुभमन गिल होंगे कप्तान
एमआरआई मशीन में खिंचकर व्यक्ति की मौत, धातु पहनकर क़रीब जाना क्यों है ख़तरनाक?
आमिर खान ने मेघालय हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाने की अफवाहों का किया खंडन
पीएम मोदी का यूके-मालदीव दौरा, क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर चर्चा प्रमुख एजेंडा
किरेन रिजिजू का हमला, कहा- देश की टैक्स मनी को हंगामा करके विपक्ष कर रहा बर्बाद