इंटरनेट डेस्क। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में है। जिन्होंने अपनों को खोया हैं वो गम के आगोश में है। ऐसे में आम जनता से लेकर संत समाज तक में रोष व्याप्त है। वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।
संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है।
जानकारी के अनुसार संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं।
pc- jansatta
You may also like
Pakistan ने अब स्वीकार लिया है अपना जूर्म, रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान
महेश जोशी की गिरफ्तारी पर राजनीति का पारा हाई! गहलोत पर तंज कसते हुए लोकेश शर्मा बोले - 'मेरी पूरी हमदर्दी...'
Superboys of Malegaon: एक प्रेरणादायक फिल्म जो बदलती है जीवन
Health Benefits Of Walnuts: खाली पेट अखरोट खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, दिमाग से लेकर स्किन तक होता है असर
मध्य प्रदेश का अनोखा मंदिर: जहां काली मां 24 घंटे एसी में रहती हैं