Joke 1:
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ?
साली – वो केसर खत्म हो गया था
तो मैंने आपकी पॉकेट से विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया।
क्योंकि, इसके दाने-दाने में है केसर का दम।
Joke 2:
जीजा – तुम गर्ल्स इतनी ब्यूटीफुल क्यों होती हो ?
साली – क्योंकि, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
जीजा – आप बोल तो ऐसे रही हो, जैसे हमें तो मजदूरों ने ठेके पर बनाया है।

Joke 3:
साली – जीजा जी आपके 4 साल में 5 बच्चे,
ये क्या कर रहे हो आप ?
जीजा – अरे आप लोगों ने ही तो बोला था कि
जीजा जी मेरी बहन को कभी खाली पेट मत रखना।
देख लो एक महीने भी खाली पेट नहीं रखा है।
Joke 4:
पत्नी (चिल्ला कर बोली) – आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति – क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं।
पति – मेरा दिमाग मत खाओ।
मैं बिजी हूँ, कौन-कौन आ रहा है ?
पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं।
पति (खुश होकर) – अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
आज पक्का टाइम से आ जाऊँगा।

Joke 5:
जीजा – अच्छा साली साहिबा,
आप ये बताओ कि रात और सुहागरात में क्या अंतर होता है ?
साली – असल बात बताऊँ जीजा जी !
सुहागरात में हमें केवल अपने पति के साथ सोना होता है।
जबकि, अन्य रातों में इस पर कोई पाबन्दी नहीं होती है।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं
थाईलैंड-कंबोडिया की लड़ाई मुझे भारत-पाक की याद दिला रही... ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से की बात, बड़ा ऐलान
बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?
एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को होगा
राजस्थान: झालावाड़ के बाद करौली में भी खुली पोल, जर्जर छत ढह गई, बाल- बाल बचे बच्चे