इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। मंगलवार को बड़े स्तर पर एनएसयूआई ने प्रदर्शन भी किया जिसमे पायलट भी शामिल हुए। दूसरी और छात्र संघ चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया। उसमें उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल छात्र संघ चुनाव कराना संभव नहीं है।
क्या कहा बैरवा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि बीजेपी छात्रों के हित में है, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए राजस्थान सरकार की अभी छात्र संघ चुनाव करवाने की कोई मंशा नहीं है। इधर, बैरवा के बयान के बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासत का पारा चढ़ गया है।
पायलट गहलोत को लिया निशाने पर
खबरों के अनुसार इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में ही लगी थी। उन्होंने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिन बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे असल में अशोक गहलोत सरकार के निर्णयों के खिलाफ ही खड़े हैं। बैरवा ने कहा अब ये सवाल सचिन पायलट और अशोक गहलोत से ही पूछा जाना चाहिए कि उस समय चुनाव क्यों नहीं कराए?
pc- sj
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट, प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
मेरठ: पहले फूड विभाग के अधिकारियों ने खाई मिठाई, फिर पैक भी करवाया… लगा रिश्वत का आरोप
Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, सलमान खान ने किया...