PC: tv9hindi
आपने आज तक कई बार ऐसा सुना होगा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है और भेदभाव किया जाता है। अब एक वायरल हो रहे वीडियो में ये साबित भी हो गया है। इस वीडियो को देख भारतीयों में बेहद ही गुस्सा है।
एक वायरल वीडियो में जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, देखा जा सकता है कि गैर मुसलमानों को कुछ भी खाने के लिए खुद से अपनी प्लेट धोनी पड़ती है, और यह सब कुछ दुकानदार कैमरे पर कह रहा है।
पाकिस्तान में एक व्लॉगर किसी समोसे और पकौड़े वाली दुकान में जाता है। वहां उसे देख कर पता चलता है कि इस दुकान पर गैर मुसलमानों के लिए अलग से बर्तन की व्यवस्था है, इतना ही नहीं उन्हें ये बर्तन भी खुद धोने पड़ते हैं। इस पर जब व्लॉगर ने जाफर हुसैन जो कि दुकानदार है, उस से पूछा कि क्या सच में बर्तन धोने पड़ेंगे तो वह जोर देकर कहता है कि ‘हां वो तो करना ही पड़ेगा.’
दुकानदार ने कहा, जो गैर मुसलमान हैं वो पहले खुद बर्तन धोते हैं और उसके बाद समोसा खा कर फिर से बर्तन धोते हैं। इसके बाद व्लॉगर कहता है, चलो समोसे तो नहीं हम पकौड़े ही खाने वाले हैं। इस पर दुकानदार कहता है, जो भी हो बर्तन तो खुद ही धोने पड़ेंगे। व्लॉगर इसके बाद कहता है कि चलो खाने तो हैं। अभी भूख भी लगी है और काफी दूर से आया हूं।
https://t.co/x54wO4Kh9I via @FacebookWatch
— varsha saini (@varshasaini95) April 8, 2025
इसके बाद व्लॉगर दुकानदार से पूछता हुआ नजर आता है कि चाचा मेरे दोस्त कहते हैं कि हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों करते हैं। मैंने सोचा कि प्रूफ दे देते हैं। इसके बाद दुकानदार कहता है, हमारे और उनके दीन में फर्क है। हमारा दिल नहीं करता, इसलिए हम फासले रखते हैं।
इस वीडियो को कैलाश रील नाम के पेज ने शेयर किया है और इस पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज है। जबकि हजारों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव है, जबकि ये बिल्कुल गलत है। भारत में हम सभी भाई एक ही प्लेट में खाते हैं और किसी को कोई ऐतराज नहीं। दूसरे यूजर ने कहा, अगर ऐसा भारत में होता तो दुकानदार सीधे जेल जाता।