इंटरनेट डेस्क। नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने अपनी ही पार्टी की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
खींवसर से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा के सीएम भजन लाल शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र के लीक होने के बाद ज्योति मिर्धा ने इशारों ही इशारों में गजेंद्र सिंह खींवसर पर निशाना साधा है। उन्होंने पत्र के लीक होने को बेहद गंभीर विषय बताते हुए दावा किया कि कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है, वो पार्टी का ही व्यक्ति है। इसके बाद मंत्री खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा था।
खबरों के अनुसार,इसके एक बार नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने भजनलाल सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इशारों-इशारों में धृतराष्ट्र बोल दिया। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि धृतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे। आपको बता दें कि इस पत्र के लीक होने के बाद से भाजपा में खलबली बच गई है।
PC:rajasthanchowk
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान? जानिए 13 दिनों की आत्मिक यात्रा का रहस्य