Next Story
Newszop

राजस्थान: नेता प्रतिपक्ष Tika Ram Jully ने अब कर दी है इन पर कार्रवाई की मांग, दे दिया है ज्ञापन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन द्वारा कांग्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांगी की है।

टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि जब पूरा देश एकजुट होकर सरकार व सेना के साथ था तब भाजपा के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश की आजादी में योगदान देने वाली एवं पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली कांग्रेस पार्टी पर ओछी टिप्प्णी कर रहे थे।

राष्ट्रीय एकता के समय पर ऐसी हरकत करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ आज अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री का पुतला जलाने पर अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। अब यह देखना है कि विकट परिस्थिति में भावनाएं भडक़ाने का प्रयास करने वाले भाजपा नेताओं पर क्या कार्रवाई की जाती है।

rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now