इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार का अब आगामी समय में हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में अभिनय देखने को मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी अगले साल 02 अप्रैल 2026 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अक्षय कुमार ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस ) वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है। इसमें अक्षय कुमार एक गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। झरने के नीचे खड़े अक्षय कुमार ग्रीन शर्ट और लाइट ब्राउन पैंट में नजर आ रहे हैं।
उनके पास वामिका गब्बी स्काई ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने एक कैप्शन में लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि भूत बंगला की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
इस पोस्ट पर वामिका गब्बी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पर लिखा कि अक्षय सर आपके प्यारे वड्र्स के लिए शुक्रिया सर, इस टीम के साथ शूटिंग करके बहुत अच्छा लगा। बिल्कुल मजेदार। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
PC:hindi.newsbytesapp
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
WATCH: धोनी के ही हैं असली फैन, बाकी तो सब पेड हैं – हरभजन सिंह का बयान बना नई बहस की वजह
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'होमबाउंड' की धूम
फास्ट फैशन: क्या यह ट्रेंड हमारे समाज और पर्यावरण के लिए खतरा है?
इस हफ्ते के नए OTT रिलीज़: 'सिकंदर', 'ट्रुथ ऑर ट्रबल' और अन्य
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए