Next Story
Newszop

BJP ने राहुल गांधी पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा- अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार में रैली कर रहे हैं। इसमें वह भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की रैली में पीएम मोदी की मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा ने एक्स के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया।

अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकडक़र उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now