खेल डेस्क। जितेश शर्मा (नाबाद 85) और विराट कोहली (54) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर आरसीबी ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के अन्तिम लीग मुकाबले में लखनऊ को शिकस्त दी। इस जीत से अब आरसीबी को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए।
लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली ने 27 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी इस पारी से उन्होंने आरसीबी की ओर से नौ हजार रन पूरे किए।
आरसीबी के लिए विराट कोहली आईपीएल और चैंपियंस लीग में खेले हैं। वह आरसीबी की ओर से 280 मैचों में औसत से 9030 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
विराट कोहली ने इस मामले में डेविड वार्नर को छोड़ दिया है पीछे
इस पारी के दम पर कोहली आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले कोहली और वार्नर संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। कोहली और वार्नर के नाम आईपीएल में 62 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था। विराट कोहली के अब आईपीएल में 63 अर्धशतक हो गए हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में 46 अर्धशतक लगाकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
वूमेन अंडर-15, 19, 23 व वूमेन सीनियर वर्ग के हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल
अब स्लो चार्जिंग को कहो बाय-बाय! Google का ओरिजिनल 30W एडाप्टर: आपके Pixel फ़ोन के लिए सबसे सही
राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चमकी मुरादाबाद की छात्रा रोनी और छात्र नैतिक
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पदों पर 30 मई से लगेंगे भर्ती शिविर : डीआईओएस
हाई कोर्ट ने आजसू कार्यालय अगलगी मामले के दो आरोपितों को दी जमानत