इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आईएएस ऑफिसर पर पिस्तौल तानकर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। यह मामला भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के सदस्यता रद्द करने के मांग के साथ सियासी बन चुका है। बता दें कि इस मामले में सजा मिलने के बाद भी भाजपा विधायक की सदस्यता नहीं रद्द की गई है जिसे लेकर राजस्थान कांग्रेस के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी संबंध में राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेताओं के बड़े नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश के गवर्नर हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की।
नियमों की अनदेखी और मनमानी करने का आरोपकांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा गवर्नर से मुलाकात के बाद उन्हें इस विषय पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने विधायक कंवरलाल मीणा के सदस्यता के बहाने लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे को भी उठाया। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मानहानि मामले में जब राहुल गांधी को सजा हुई थी तो लोकसभा की विशेषता भाजपा के स्पीकर ने 24 घंटे में ही निरस्त कर दी थी लेकिन राजस्थान की भाजपा सरकार के स्पीकर अपनी पार्टी के विधायक को बचाने में लगे हुए हैं।
मिल रही है सरकारी सुविधा, कर चुका है सुप्रीम कोर्टकांग्रेस नेताओं का कहना है कि 20 दिन के बाद भी भाजपा विधायक की सदस्यता निरस्त नहीं की गई है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने राहत देने से मना किया है इसके बाद भी सारी भाजपा विधायक को सारी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं उनकी विधायक की बचाने के लिए गवर्नर के यहां सजा माफी की अर्जी दाखिल करने की भी तैयारी की जा रही है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वह इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो कानून का सहारा भी लेंगे।
PC : abpnews
You may also like
देवो के देव लिखेंगे 20 मई को इन 4 राशि वालों की बेहद सुनहरी किस्मत
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत
Mission: Impossible के प्रशंसकों के लिए 7 बेहतरीन देसी फिल्में
चाय में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा: जानें कैसे बचें
शहतूत के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे