Next Story
Newszop

राजधानी जयपुर को अब जाम से मिलेगा छुटकारा! 240 करोड़ की लागत में बनेगा एलिवेटेड रोड, यहां पढ़े योजना की पूरी डिटेल

Send Push

सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप और मालपुरा रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। जेडीए इस हिस्से में जुलाई से एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू करेगा। जेडीए ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। डीपीआर पर नजर डालें तो जेडीए इस प्रोजेक्ट पर 240.03 करोड़ रुपए खर्च करेगा। द्रव्यवती नदी पर सांगा पुल पर स्टील ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। सांगानेर फ्लाईओवर, स्टेडियम चौराहा और चौरड़िया पेट्रोल पंप चौराहे पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए जेडीए को 5100 वर्ग मीटर जमीन अवाप्त करनी होगी।

एक हिस्सा चार लेन और दूसरा दो लेन का होगा
सांगानेर फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर दूरी से एलिवेटेड रोड का काम होगा। एलिवेटेड रोड चौरड़िया पेट्रोल पंप तक जाएगी। चौराहे से एलिवेटेड रोड दो हिस्सों में बंटेगी। एक हिस्सा न्यू सांगानेर रोड पर ओवरब्रिज से पहले उतरेगा। यह पूरा एलिवेटेड रोड चार लेन का होगा। जबकि पेट्रोल पंप से दूसरा हिस्सा (लेग) मालपुरा गेट से आगे नीचे जाएगा। यह दो लेन का होगा।

ऐसे होगा सफर आसान
- न्यू सांगानेर ओवरब्रिज से उतरते ही लोग एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगे और यहां से सीधे सांगानेर ओवरब्रिज पर आ सकेंगे।
- सांगानेर फ्लाईओवर से जाने वाले वाहन मालपुरा गेट से आगे उतर सकेंगे।

पुराने रास्ते का ही इस्तेमाल करना होगा
एलिवेटेड रोड के जरिए मालपुरा गेट से फ्लाईओवर तक जाने की सुविधा नहीं होगी। वाहन चालकों को मालपुरा गेट से पेट्रोल पंप और सांगानेर फ्लाईओवर तक मौजूदा सड़क से ही आना होगा।

Loving Newspoint? Download the app now