बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। थाना के एक दरोगा ने फरियाद करने आई महिला से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसके बाद पीड़िता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई। विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
रिश्वतखोरी का खुलासाजानकारी के अनुसार, नूरजहां नामक महिला के शास्त्री नगर थाने में एक मामला दर्ज था। वह अपनी पैरवी के लिए थाने पहुंची थी, जहां दरोगा अजीत कुमार ने मदद के नाम पर उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। महिला ने इतने बड़े पैसे देने में असमर्थता जताई, तो दरोगा ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया और धमकी भी दी कि मामला और बिगड़ सकता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नूरजहां ने तुरंत विजिलेंस को शिकायत की। विजिलेंस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया।
रंगे हाथ गिरफ्तारीविजिलेंस टीम ने नूरजहां को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर आरोपी के पास भेजा। दरोगा को यह बात पता नहीं थी कि पीड़िता के साथ विजिलेंस अधिकारी भी वहां मौजूद थे। जैसे ही अजीत कुमार ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस ने उसे दबोच लिया। आरोपी को थाने से ही गिरफ्तार कर विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया, जहां उसकी पूछताछ जारी है।
पहले भी थे आरोपीविजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दरोगा अजीत कुमार का रिश्वतखोरी में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पटना के कई थानों में पुलिसकर्मियों को इसी तरह की शिकायतों पर गिरफ्तार किया जा चुका है। विजिलेंस टीम ने इनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिनकी सुनवाई अब भी संबंधित अदालतों में चल रही है।
विजिलेंस की कार्रवाई से बढ़ी जागरूकताविजिलेंस की इस तेज़ कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन में साफ संदेश गया है कि रिश्वतखोरी जैसी काले धंधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जनता में भी यह विश्वास बढ़ा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस महकमे में मची हलचलअजीत कुमार की गिरफ्तारी के बाद शास्त्री नगर थाना सहित पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। अधिकारियों ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है ताकि भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके। साथ ही पुलिस विभाग में ईमानदारी और जवाबदेही बढ़ाने की भी दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
You may also like
हिमाचल क्रिकेट टीम का चयन 27 मई को धर्मशाला में
कांगड़ा के मसरेहड़ में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार
भोपाल: तेज रफ्तार कार की पेड़ से टक्कर के बाद उड़े परखच्चे, तीन की मौत, एक गंभीर
राजगढ़ः दलित युवकों को मुंह काला कर जूतों की माला पहनाने वाले आरोपित गिरफ्तार
महाकाल मंदिर के समीप बेगम बैग से हटना शुरू हुए अवैध निर्माण