Next Story
Newszop

IPL 2025: बिना खेले ही सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी हुआ बाहर, टीम ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Send Push

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। पैट कमिंस की अगुवाई में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद को सोमवार को बड़ा झटका लगा है, जहां ऑलराउंडर स्मरण रविचंद्रन चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। स्मरण इस साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ कर्नाटक की ओर से खेलते हुए शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

हर्ष दुबे को मिला मौका
टीम ने उनकी जगह ऑलराउंडर हर्ष दुबे को इस सीजन के बचे हुए मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। 22 साल के दुबे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्होंने 16 टी-20 मैचों में नौ विकेट चटकाए हैं। हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, जहां उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली रहा है, जहां उनके नाम 18 मैचों में 97 विकेट हैं। वह विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ तीन विकेट हैं। वह हाल ही में विदर्भ की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

image

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद का बुरा हाल
पैट कमिंस की टीम फिलहाल 10 मैचों में छह पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। टीम ने इस सीजन सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं और सात हारे हैं। टीम का अगला मैच सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। टीम अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार है। इसके लिए टीम को अब अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे, साथ ही अन्य टीमों के नतीजे पर भी नजर रखनी पड़ेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा।

Loving Newspoint? Download the app now