राजगढ़,28 मई . सुठालिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ग्राम खनोटा स्थित प्लाॅट के समीप लगे नीम के पेड़ से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार सुठालिया निवासी इंदरसिंह (50) पुत्र बापूलाल सौंधिया ने खनोटा गांव में प्लाॅट के समीप लगे नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कमलसिंह सौंधिया निवासी रायपुरिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. परिजनों का कहना है कि व्यक्ति सुठालिया स्थित घर से सुबह 4-5 बजे निकला था और सुबह 7 बजे फांसी के फंदा पर लटके होने की सूचना मिली. वहीं बताया गया है कि दो-तीन माह पहले मृतक के बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
शालिनी पांडे ने कसोल में शुरू की 'राहु केतू' की शूटिंग, बोलीं – 'जल्द होगी मीनू से मुलाकात'
लापता भारतीयों का पता लगाने के लिए ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं : विदेश मंत्रालय
इंदौर में महिला क्रिकेट की आड़ में सट्टे का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : फर्जी दस्तावेजों से प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराने आया युवक गिरफ्तार, प्राधिकरण ने समय रहते रोका फर्जीवाड़ा
सुप्रीम कोर्ट में तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति, जजों की कुल संख्या 34 हुई