-सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिलेे पीएफटीआई के पदाधिकारी
गुरुग्राम, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके त्वरित समाधान की मांग की।
बैठक के दौरान सबसे बड़ी चिंता सीवर ओवरफ्लो को लेकर जताई गई। पीएफटीआई चेयरमैन दीपक मैनी की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क लगभग 40 वर्ष पुराना हो चुका है, जिसके कारण आए दिन सीवर जाम व ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है। उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस जर्जर सीवरेज नेटवर्क को बदलकर नई व्यवस्था स्थापित की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम का भी भारी अभाव है, जिसके कारण बरसात के मौसम में पूरे इलाके में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। विशेष रूप से बजार्ज मोटर्स के सामने हर बारिश में पानी भरने से यातायात और उद्योग दोनों प्रभावित होते हैं। इस समस्या के स्थायी समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक क्षेत्र में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दुरुस्त करने, साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी मांग की। साथ ही, सेक्टर-37 में औद्योगिक क्लब की स्थापना की भी मांग की, ताकि उद्योगपतियों और कर्मचारियों के लिए सामुदायिक गतिविधियों का बेहतर वातावरण बन सके। बैठक में अंडरग्राउंड वाटर उपयोग के लिए एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने और शीघ्र अनुमोदन उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठाया गया।
पीएफटीआई चेयरमैन दीपक मैनी ने बताया कि सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। सीवर और ड्रेनेज की समस्या उद्योगों के सुचारू संचालन में सबसे बड़ी बाधा है। हमने निगमायुक्त से आग्रह किया है कि सीवरेज नेटवर्क को तुरंत बदला जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। साथ ही एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाने से उद्योगों को राहत मिलेगी और विकास की गति तेज होगी। प्रतिनिधिमंडल में पीएफटीआई चेयरमैन दीपक मैनी, निदेशक एडवोकेट आरएल शर्मा, गुरुग्राम जिलाध्यक्ष पीके गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य डीपी गौड़, सदस्य व बजाज मोटर्स लिमिटेड के निदेशक जेके बत्ता शामिल थे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर