जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी सितंबर माह में गौ महाकुंभ का आयोजन हाेगा। 4 सितम्बर से आयोजित हाेने वाले महाकुंभ का उद्देश्य गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। इसमें दूध, गोमूत्र, गोबर, जैविक कृषि, प्राकृतिक उत्पाद, आयुर्वेद, पंचगव्य चिकित्सा, गौ पर्यटन, और नवाचार से जुड़ी 200 प्लस से अधिक प्रदर्शनी, विचार संगोष्ठियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं ग्लोबल संवाद आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन गौ-सेवा के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत और हरित अर्थव्यवस्था के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
इसी क्रम में जयपुर में गौ महाकुंभ 2025 की आयोजन समिति के प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार भेंट की व उन्हें इस ऐतिहासिक आयोजन में भागीदारी हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में गौ महाकुंभ के चेयरमैन डॉ लाल सिंह, राष्ट्रीय प्रचारक संजय शर्मा तथा मुख्य सलाहकार डॉ पीएम. भारद्वाज शामिल थे। शर्मा ने बताया कि गहलोत ने आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए गौ महाकुंभ 2025 में स्वयं उपस्थित रहने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति, कृषि, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ा एक सार्थक और प्रेरणादायक कदम बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंगˏ
दुकान थी बंद, अंदर से आ रही थी आवाजें, लोगों को हुआ शक तो खोला शटर, अंदर ऐसी हालत में मिला कपल, फिर जो हुआ…ˏ
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटेˏ
24 जुलाई को ग्रहों की चाल बिगाड़ सकती है इन राशियों की दशा, वीडियो में जाने कौन हैं वो 4 राशि जातक जिन्हें आज झेलना होगा घोर संकट ?
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˏ