पलामू, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के अष्टम जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आयशा खान की अदालत ने मंगलवार को हत्या के चार आरोपित को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अदालत ने सभी पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। सजा पाने वाले आरोपितों में दो बेटे, पिता एवं एक अन्य शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जिले के विश्रामपुर थाना के बड़की कौड़िया के फूलचंद यादव ने विश्रामपुर थाना में (कांड संख्या 47/2018) 9 जुलाई 2018 को भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 307, 302/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि खेत जोतने को लेकर लड़ाई हुई थी। आरोपितों ने खेत में ही ददई यादव व रघुराई यादव की हत्या कर दी थी।
अदालत ने साक्ष्य के आधार पर दोषी पाते हुए नावाबाजार थाना के कुंभीखुर्द के ललन यादव, गोविंद यादव, नारद यादव और अमृत यादव को भारतीय दंड विधान की धारा 302 में सश्रम आजीवन कारावास की सजा और 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ललन एवं नारद भाई हैं, जबकि अमृत पिता।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार
You may also like
Health Tips- प्रतिदिन कितनी किशमिश खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
90% लोग नहीं जानते नाखून या पैरों के बालों की कम ग्रोथ, हार्ट ब्लॉकेज के हो सकते हैं संकेत, डॉ जैदी ने कहा
मार्च 2026 तक दिल्ली में खुलेंगे 1,100 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
2034 तक भारत की अति-धनाढ्य आबादी तेजी से बढ़ने की संभावना : रिपोर्ट
भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बोले कीर स्टार्मर, 'यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद आर्थिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण समझौता'