जिम ट्रेनर ने भी दी विधायक के बेटों के खिलाफ शिकायत
फरीदाबाद, 12 अप्रैल . फरीदाबाद में भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के बेटों की जमकर धुनाई की गई. विधायक के 2 बेटों ने जिम ट्रेनर और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत दी. उसने पुलिस को बताया कि विधायक के बेटे जिम में अकड़ दिखा रहे थे. वह दूसरे लोगों को जिम में एक्सरसाइज करने के बीच रोकटोक कर रहे थे. उन्होंने गुंडे भी बुलाए, जिनके पास पिस्टल और तेजधार हथियार थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं, विधायक ने कहा कि उनके बेटों को जातिसूचक शब्द बोलकर मारपीट की गई है. वह मारपीट की घटना के बाद बेटों का हाल देखने बीके अस्पताल पहुंचे थे. विधायक के छोटे बेटे विशाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह शुक्रवार की रात फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित एनिटाइम जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. इसी दौरान जिम के ट्रेनर पृथ्वी चपराना और उसके साथियों अमन, दीपक, निशांत, हनी ने उसे जातिसूचक शब्द कहे. विशाल ने बताया- ये लोग मुझे गालियां दे रहे थे. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मैंने अपने बड़े भाई जगप्रिय और पड़ोसी को कॉल कर बुलाया. मौके पर जब ये दोनों पहुंचे तो आरोपियों ने इनके साथ भी मारपीट की. विशाल के अनुसार जिम ट्रेनर ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया था, जो सफेद स्कॉर्पियो में आए थे. जिम ट्रेनर के साथियों ने भी उनके साथ मारपीट की. मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद विधायक के दोनों बेटों और पड़ोसी का मेडिकल बीके अस्पताल में कराया गया. हालांकि किसी को गहरी चोट नहीं लगी है. वहीं, इस मामले को लेकर जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने भी पुलिस को शिकायत दी है. उसने कहा है कि शुक्रवार की शाम को जिम में वह एक क्लाइंट को एक्सरसाइज करवा रहा था. इस दौरान विशाल भी जिम में था. वह पास आकर अकडऩे लगा और धक्का-मुक्की करते हुए बोला कि देख लेगा. इसके बाद विशाल ने कॉल कर करीब 15 लडक़े बुलाए. वह सभी हथियार लेकर पहुंचे थे. झगड़े को बढ़ता देख जिम के मालिक ने उन्हें वहां से जाने के लिए बोल दिया. जब वह जिम से बाहर जा रहे थे तो विशाल के साथ आए एक मुन्ना नाम के लडक़े ने उसके साथी रवि और निशांत पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में थाना मेट्रो स्टेशन के जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि फिलहाल विधायक के बेटे विशाल की शिकायत पर जिम ट्रेनर और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसीपी राजीव कुमार ने कहा है कि 5 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
सस्टेनेबल खनन के लिए एसईसीएल ने टीएमसी मिनरल के साथ साइन किया 7,040 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट
दिल्ली : सीलमपुर में नाबालिग की हत्या पर मनोज तिवारी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया भरोसा
IRCTC Manager Jobs 2025: Apply Without Exam, Earn Up to ₹67,000 – Deadline Approaching
प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के साथ 16 साल पुरानी तस्वीर की शेयर, साथ ही स्पिनर के लिए लिखा स्पेशल नोट
राजस्थान के इस जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला धंधा, 3 लड़कियों समेत 5 लोग अरेस्ट