Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को लेकर जरुरी कार्य समय रहते करें पूरा: रुचिका चौहान

Send Push

– कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा की समीक्षा

ग्वालियर, 25 मई . ग्वालियर में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के संचालन को लेकर जो भी जरुरी कार्य है उन्हे समय रहते जल्द पूरा करे. यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को ग्वालियर में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक मे प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत शहर को मिल रही बसो के संचालन और उनके रुट प्लान की भी विस्तार से समिक्षा की गई. बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित नगर निगम, स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

रविवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के संचालन की योजना की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही इसको शुरु करने के लिये विभिन्न शुरुआती व्यवस्थाओ के बिन्दुओ पर भी चर्चा कर जरुरी दिशा निर्देश दिये.

बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के संचालन के बस रूटों को लेकर टीम द्वारा जो सर्वे किया गया था उनकी विस्तार से जानकारी लेकर निर्देशित किया कि इन सर्वे के आधार पर जो बस रुट बनाये जाए उनको एमपी गवर्ममेंट के पोर्टल पर पोल एंड सर्वे सेक्शन पर अपलोड कर सार्वजनिक किया जाए ताकि और विस्तृत रूप से इन रूट पर सभी की प्रतिक्रिया प्राप्त हो सके. उन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के संचालन को लेकर वह सभी जरूरी प्रावधानों को जल्द पूर्ण किया जाये जो भविष्य में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के सुचारू संचालन और बेहतर रखरखाव के लिए जरूरी हो. बैठक मे ई-बस के लिए निर्धारित आईएसबीटी व रमउआ पर डिपो के लिए सिविल व इलेक्ट्रिक कार्य हेतु निविदा जारी करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

बैठक मे कलेक्टर ने निर्देशित किया कि डिस्कोम से समन्वय कर एमपीईबी से HT कनेक्शन के कार्य की प्रक्रिया को जल्द करवाया जाए. उन्होंने ई-बस के फेयर बॉक्स एजेंसी की निविदा बनाने से पहले टीम को अन्य राज्यो का दौरा कर उनकी निविदा देखने के लिए निर्देशित किया, जहां यह योजना सुचारू रूप से किर्यान्वित है. बैठक में ई-बस में यात्रियों के लिए और क्या क्या और सुविधाएं दी जा सकती है इसपर भी विस्तार से चर्चा की गई.

कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-बसों का शहर के रूट सर्किट के अलावा हेरिटेज सर्किट भी बनाया जाए जिससे इन बसों का हॉप ऑन व हॉप ऑफ के तहत हेरिटेज सर्किट में भी उपयोग संभव हो सकेगा. ई-बस सेवा का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जा रहा है. प्रथम चरण में उज्जैन एवं इंदौर को और अगले चरण में ग्वालियर को ई-बस सेवा उपलब्ध होंगीं. ग्वालियर में लगभग मार्च माह तक सिटी बस सेवायें प्राप्त होंगीं. ग्वालियर में सिटी बस संचालन के लिये जो भी प्रबंधन किए जाना है, उसे शीघ्रता से पूर्ण करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए.

बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के संचालन को लेकर किये जाने वाले प्रावधानो और हर पहलू को बारीकी से देखकर कार्ययोजना को तैयार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now